भभुआ, जुलाई 22 -- कैमूर जिले के 12 लाख 16 हजार 81 मतदाताओं के बीच वितरित किया गया था फार्म, अब तक 1134242 मतदाताओं ने लौटाया निर्वाचन आयोग ने 26 जुलाई तक गणना प्रपत्र भरने की निर्धारित की है तिथि कैमूर जिले में 25 जून से प्रारंभ किया गया है मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतिम दौर में है। जिले के 93 प्रतिशत मतदाताओं ने गणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ के पास जमा कर दिया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पत्र के आलोक में जिले में 25 जून से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा 26 जुलाई तक पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाए जाने का निर्देश प्राप्त है। इस कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के ब...