भभुआ, जुलाई 10 -- एनीमिया, बीपी, मधुमेह, संक्रमण, वजन, हिमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, एचआईवी, ऑक्सीजन, तापमान की जांच के लिए खड़ी थीं कतार में अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए निजी केंद्र पर जाने में झेलनी पड़ती है परेशानी रेडियोलॉजिस्ट के अभाव में सदर अस्पताल में मशीन रहते नहीं होती अल्ट्रासाउंड जांच संजय क्रांति भभुआ। सदर अस्पताल का आपातकाल भवन। प्रवेश करते ही बायीं ओर महिलाओं की भीड़। यह महिलाएं गर्भवती हैं। गेट पर गार्ड खड़ा है। उन्हें रोक रहा है। ऐसा क्यों पूछने पर बताया अंदर में ज्यादा भीड़ हो जाएगी। गेट के सामने बरामदे में कुछ गर्भवती बेंच पर बैठी हैं। उत्तर तरफ एक कक्ष के बाहर व अंदर में गर्भवती की कतार लगी है। एएनएम स्कूल की छात्रा व अन्य एनीमिया, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, संक्रमण, वजन, हिमोग्लोबिन, यूरिन, शुगर, एचआईवी, सिफलिस, ऑक्सीजन, ऊंचाई, श...