अलीगढ़, मार्च 11 -- फोटो.. -अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने मुख्य चुनाव अधिकारी से मांगे दस्तावेज -अध्यक्ष पद के उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह चौहान बोले 375 अवैध रसीद काटी गईं अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव के बाद इसमें एक नया मोड़ आ गया है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे इंद्र देव सिंह चौहान ने मंगलवार को मैरिस रोड पर प्रेस कांफ्रेंस कर चुनाव में फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाया है। कहा कि मुख्य चुनाव अधिकारी मतदान संबंधित दस्तावेज मुहैया नहीं करा रहे हैं। मंगलवार को मैरिस रोड स्थित एक होटल में जिला अलीगढ़ कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रहे इंद्रदेव सिंह चौहान ने कहा कि दो मार्च 2025 को संस्था का चुनाव हुआ, जिसमें 340 वोटों से उनको पराजित घोषित किया गया। अध्यक्ष पद पर शैलेंद्र सिंह टिल्लू निर्वाचित...