हल्द्वानी, अक्टूबर 3 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता जिला नैनीताल कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया है। कार्यकारिणी ने कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट की समस्याओं को हल कराने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही है। शुक्रवार को रामपुर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित बैठक में उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीएस मनकोटी एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री अमित गर्ग की संतुति लेते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सेतिया व नगर अध्यक्ष हल्द्वानी व जिला महामंत्री गोपाल सिंह अधिकारी ने कार्यकारिणी घोषित की। चन्द्रशेखर पंत, नरेन्द्र साहनी, उमेश चन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर दानी, उमेश चन्द्र गर्ग को संरक्षक बनाया गया है। उपाध्यक्ष डॉ. हेमलता मिश्रा, अनूप नौटियाल, चंदन सिंह बिष्ट को बनाया गया है। वहीं संगठन मंत्री राजकुम...