मेरठ, सितम्बर 24 -- शताब्दीनगर स्थित पंचवटी रोड पर मंगलवार दोपहर एक कैमिकल युक्त कपड़े में आग लग गई। धुएं और तेज़ दुर्गंध के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कई लोगों की हालत बिगड़ गई और उल्टियां तक होने लगीं। फायरब्रिगेड मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लोगों ने बताया कि लगभग दो घंटे तक कालोनी और आसपास का इलाका जहरीली दुर्गंध से डूबा रहा। फायर अफसरों का कहना है कि जली हुई सामग्री में कौन सा कैमिकल था, इसकी जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...