बदायूं, फरवरी 17 -- दूधिया और बाजार से खरीदकर दूध पी रहे हैं तो सावधान हो जाइये। बाजार और दूधिया का दूध भी मिलावट हो सकता है कैमिकल्स युक्त दूध बाजार में आ रहा है। इसके पीने से सेहत भी खराब हो जायेगी। बाजार में बिकने वाले दूध और दूधियों के दूध के तमाम सैंपल फेल हो चुके हैं। जिन पर कार्रवाई भी हुई है। जनपद में दूध को लेकर मिलावट खोरी चल रही है। दूधिया स्तर से लेकर दुकानों और कंपनी स्तर पर मिलावटखोरी हो रही है। बाजार में मिलावटी दूध की जमकर बिक्री हो रही है, दूध में न केवल पानी मिलाया जा रहा है बल्कि कैमिकल्स युक्त दूध तैयार करके बाजार में बिक्री की जा रही है। जनपद में सबसे ज्यादा दूध की स्थिति इसलिए खराब है। कि जिले में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक करीब 81 सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से भरे गए। जिनकी राजकीय प्रयोगशाला से सैंपल की जां...