विकासनगर, जून 2 -- जौनसार बावर के कैमाड़ा बुग्याल में दो दिवसीय जखोली मेले का सोमवार को आगाज हुआ। पहले दिन हजारों लोग मेला स्थल पर पहुंचे। जबकि प्रवास पर निकले बाशिक महासू महाराज दो दिनों तक कैमाड़ा में ही विराजमान रहेंगे। मेले के पहले दिन लोक संस्कृति के अनुपम छटा देखने को मिली। पर्यटकों ने भी मेले का जमकर आनंद लिया, जबकि दूर-दराज से आए लोगों ने बाशिक महासू महाराज की देव पालकी को कांधा लगाकर धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया। देवदार के घने जंगल के बीच कैमाड़ा बुग्याल में आयोजित दो दिवसीय जखोली मेले के पहले दिन सोमवार को जौनसार-बावर, उत्तरकाशी, टिहरी, हिमाचल प्रदेश से लोग जखोली मनाने पहुंचे। यहां हर साल मेले में बाशिक महासू महाराज की देव पालकी श्रद्धालुओं को दर्शन देने पहुंचती है। सोमवार को मेले में आए हजारों लोगों ने बाशिक महाराज की पालकी प...