अलीगढ़, नवम्बर 26 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में स्थानीय स्तर पर मीट फैक्ट्रियों से मीट की आपूर्ति कैमरों से लैस इंसुलेटेड वैन से होगी। पूर्व में गोमांस की आशंका को लेकर हुई घटनाओं के चलते प्रशासन ने यह बदलाव किया है। जिले में पिछले छह माह के दौरान गोमांस की आशंका को कई विवाद हो चुके हैं। जिसमें भीड़ ने वाहनों को घेरकर हंगामा किया। एडीएम सिटी किंशुक श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए मीट परिवहन व्यवस्था को विशेष निगरानी में लाने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत फैक्ट्री से बाहर निकलने वाली हर वैन पर हाई-रिजाल्यूशन कैमरे लगे रहेंगे। इनसे न केवल रास्ते का पूरा फुटेज रिकार्ड होगा, बल्कि इसकी रियल टाइम लोकेशन भी ट्रैक की जाएगी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों को इन वाहनों की निगरानी का एक्सेस उपलब्ध कराया जाएगा। इससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत...