कुशीनगर, सितम्बर 21 -- पडरौना, निज संवाददाता। जटहा बाजार थाना क्षेत्र के पुर्नहा बुजुर्ग, मनिकौरा व पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बांसी घाट के समीप गांवों में ग्राम प्रधानों की मदद से लगे सीसीटीवी कैमरों से तस्करी पर काफी हद तक अंकुश लग गया था। कैमरों से बचने के लिए तस्करों ने नया पैंतरा आजमाया और आधी रात के वक्त बिजली आपूर्ति बाधित कर देते थे। जब सुबह लोगों की नींद खुलती तो वह जमीन पर गिरे बिजली के तार को देखते। मनिकौरा और चैती मुसहरी गांव में इस तरह से लगातार बिजली कटौती होता देख ग्रामीणों ने पहरा देना शुरू किया। एक रात तीन तस्करों को बिजली के तार काटते हुए ग्रामीणों ने देखा। वजह जानने की कोशिश की तो पता चला कि तस्कर रात के वक्त बिजली आपूर्ति बंद कर देते थे ताकि कैमरा बंद हो जाए और वह आसानी से तस्करी की खेप दूसरे जगह पर पहुंचा सके। ग्राम प्...