नई दिल्ली, जुलाई 21 -- सीबीएसई ने स्कूलों को दिया निर्देश नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर अपने नियम में संशोधन किया है। सीबीएसई द्वारी जानकारी में कहा गया है कि अब सभी सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्कूल परिसर के सभी प्रवेश और निकास द्वारों, बस स्टॉप, प्लेग्राउंड और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिसमें ऑडियो भी उपलब्ध हो। यह फैसला बोर्ड ने स्कूलों में बच्चों के लिए एक सुरक्षित माहौल तैयार करने के उद्देश्य से किया है। सीबीएसई ने 2018 के एफिलिएशन बायलॉज के अध्याय 4 में संशोधन करते हुए यह निर्देश जारी किया है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि स्कूलों में लगे सीसीटीवी कैमरे न केवल उच्च गुणवत्ता के हों, बल्कि उनकी न...