कन्नौज, जनवरी 31 -- सौरिख, संवाददाता। एसपी देर शाम थाने के औचक निरीक्षण पर पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान लंबित विवेचनाओं को निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही कस्बा में फ्लैग मार्च कर आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए बताया कि अपराधियों की कैमरों से निगरानी की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। कन्नौज में तैनाती के बाद बुधवार देर शाम पहली बार थाने पहुंचे एसपी विनोद कुमार ने सीओ ओंकारनाथ शर्मा, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश शर्मा, अतिरिक्त निरीक्षक दिनेश सिंह यादव, सकरावा थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी और भारी पुलिस बल के साथ कस्बा में फ्लैग मार्च करते हुए दुकानदारों से वार्ता कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया। हवालात, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, मैस समेत थाने का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही सकरावा एवं सौरिख का अर्दल...