विधि सिंह, मई 14 -- सिपाही भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक कराने में एक नया खुलासा हुआ है। ईडी की जांच में सामने आया कि परीक्षा केन्द्रों पर सीसी कैमरे और बायोमेट्रिक मशीन लगाने वाली कम्पनी इनोवेटिव व्यू के कर्मचारी की यूनिफार्म और आईडी पहन कर अभ्यर्थी दुर्गेश कुमार गोरखपुर में परीक्षा केन्द्र के अंदर गया था। दुर्गेश के नाम से बने फर्जी आधार कार्ड से साल्वर अंजनी यादव अंदर परीक्षा देने चला गया था। इसी समय दुर्गेश ने पर्चा लीक कराकर गिरोह के सरगना को भेज दिया था। यह पूरी साजिश गोरखपुर में बने परीक्षा केन्द्र इस्लामिया कालेज ऑफ कार्मस बक्शीपुर में 17 फरवरी 2024 को हुई थी। दुर्गेश जब पकड़ा गया तो उसके गले में यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट सिक्योरिटी एजेन्सी का आईकार्ड लटका मिला था। उस समय पर्चा लीक कराने की ऐसी साजिश का खुलासा नहीं हो पाया था। ईडी की लख...