भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता स्मार्ट सिटी की तरफ से शहर में बेहतर क्वालिटी के कैमरे लगेंगे। बदमाशों का बच निकलना मुश्किल होगा। इंटिग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी होगा। वहां से शहर में लगे कैमरे की मॉनिटरिंग होगी। अपराधियों की पहचान आसान होगी। कुछ ऐसा ही दावा किया गया था। शहर में स्मार्ट सिटी की तरफ से कैमरे भी लगाए गए और आई ट्रिपल सी भी शुरू हो गया। पर इनके लगने और शुरू होने के बाद जो बेहतर होने का दावा किया गया था वह अधूरा रह गया। जब भी आपराधिक घटनाएं होती हैं तो घटनास्थल के आसपास का ज्यादातर कैमरा या तो खराब मिलता है या अन्य कैमरे से तस्वीर इतनी धुंधली दिखती है कि आरोपियों की पहचान ही मुश्किल हो जाती है। शहर में घटित इन घटनाओं में आरोपियों की नहीं हो सकी पहचान भाजपा नेत्री से चेन छिनतई - जोगसर थाना क्षेत्र में मारवा...