हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- भवाली। कैंची धाम के पास गुरु कृपा सोसाइटी में गलत तरीके से कैमरे लगाने पर ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है। सोसायटी के भ्रामरी अनुराग, अनुराग बिष्ट ने चौकी कैंची धाम में तहरीर देकर कहा है कि गुरु कृपा सोसाइटी में गैरकानूनी तरीके से कैमरे लगाए गए हैं। कहा कि 14 फरवरी 2025 को ईमेल कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया था कि यह कैमरे निजता का हनन कर रहे हैं। उनको हटाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए। इससे अलावा बिंदु झा, सुमित खन्ना की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी ने प्रेस वार्ता कर कहा कि एक व्यक्ति गुरु कृपा सोसाइटी पूरी हड़पना चाहता है। इससे पूर्व भी इस पर कई मामले चल रहे हैं। कहा कि अगर इस मामले का समाधान एक सप्ताह के अन्दर नहीं किया गया तो कैंची ग्राम सभा, कैंची ...