वाराणसी, अप्रैल 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बैंक अफसर रही युवती ने शादी से मना किया तो झारखंड निवासी युवक पांडेयपुर आ पहुंचा। आरोप है कि शादी से मना करने पर एडिट फोटो- वीडियो वायरल करने की धमकी देता है। युवती के घर के निकट किराये पर रहकर उसके घर की गतिविधियों की वीडियो बना रहा था। युवती के पिता की शिकायत पर लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने झारखांड के गढ़वा जिले के आमर (मझियांव) निवासी आशुतोष पांडेय उसके पिता और बहन पर केस दर्ज किया है। युवती के पिता के अनुसार उनकी बेटी 2023 में झारखंड के गढ़वा में ही एक बैंक में एक्जीक्यूटिव पद पर थी। उसी बैंक में आशुतोष पांडेय काम करता था। काम के दौरान ही बेटी से पहचान बनाकर नंबर लिया। बेटी से ही शादी का प्रस्ताव रखा। बेटी ने घर पर बात करने को कहा। इस पर आशुतोष के पिता ने युवती के पिता से संपर्क किया। युवत...