एटा, जून 4 -- एटा के विकास भवन परिसर को आधुनिक सीसीटीवी से लैस किया जा रहा है। इनके लगने के बाद उच्चाधिकारियों को परिसर में आने वाले लोगों के साथ ही समय से ड्यूटी पर न आने वाले कर्मचारियों की लापरवाही का आसानी से पता चल सकेगा। बुधवार को सीडीओ डॉ. नागेन्द्र नारायण मिश्र ने बताया कि विकास भवन परिसर में मनमाने तरीके से कार्यालय आने वाले विभिन्न विभागों के कर्मचारियों पर नजर रखने के लिए कुल 22 आधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। ये कैमरे विकास भवन के चारों प्रवेश द्वार, गैलरी, सीढ़ियों, पार्किंग और सभागार कक्ष में लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कैमरे लगने के बाद परिसर में अनाधिकृत रूप से आने वाले लोगों पर भी निगरानी रहेगी। साथ ही वाहनों की सुरक्षा भी बढ़ेगी। इतना ही नहीं कैमरे लगने के बाद परिसर में होने वाली किसी भी तरह की घटना या दुर्घटना का भ...