फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 17 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सातनपुर मंडी रोड पर दो दिन पहले निजी कंपनी के कैशियर को गोली मारकर सात लाख रुपये की नगदी दिन दहाड़े लूट ली गयी थी। घटना की अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी जा चुकी है। पुलिस की टीम मंडी रोड पर कैमरे भी खंगाल चुकी है लेकिन अभी तक लुटेरों का सुराग नही लग पाया है। ऐसे में आस पास के लोग भी घबराये हुये हैं। एसओजी, सर्विलांस भी खुलासे में लगी है। मोहम्मदाबाद कोतवाली के सकवाई गांव निवासी राजेश शर्मा एक कंपनी में 17 साल से कैश कलेक्शन का काम करते हैं। 15 दिसंबर की दोपहर ढाई बजे जब वह सातनपुर मंडी रोड स्थित गुुंजन बिहार कालोनी के पास रुपयों का कलेक्शन करने के बाद बैंकमें जमा करने के लिए बाइक पर सवार होकर निकले थे कि तभी बाइक सवार दो लुटेरों ने हमला कर उन्हें लूट लिया था। यही नहीं लुटेरों ने ...