बदायूं, मार्च 3 -- बदायूं, संवाददाता।यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर अगर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के लिए कहीं बात करने की जरूरत है तो वह सीसीटीवी कैमरे के सामने खड़े होकर बात करेंगे। इस संबंध में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने प्रदेश के सभी डीआईओएस के लिए जरूरी निर्देश जारी किए हैं। आगरा में इंटरमीडिएट के गणित और जीव विज्ञान विषय की परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने के बाद बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने विशेष सख्ती के बीच आगे की परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश प्रदेश के सभी डीआईओएस को दिए हैं। इसके साथ ही डीआईओएस को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा केंद्र पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा कोई अन्य व्यक्ति मोबाइल फोन या किसी भी प्रकार के संचार उपकरण का प्रयोग नहीं करेगा। किसी भी परीक्षा केंद्र पर यद...