नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- शाहरुख खान के बेटे राइटिंग और डायरेक्शन डेब्यू कर चुके हैं। आर्यन के वीडियोज सोशल मीडिया पर आते हैं तो अक्सर लोग उन्हें ऐटिट्यूड वाला बोलते हैं। वह मुस्कुराते नहीं हैं, इस पर भी लोग कमेंट करते हैं। बैड्स ऑफ बॉलीवुड में काम कर चुके राघव जुयाल ने अब आर्यन के कैमरा पर ना मुस्कुराने का राज बताया है।पसंद है ऐटिट्यूड बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में राघव बोले, 'आर्यन को कैमरे के सामने स्माइल करने का फोबिया (डर) है। उसको बहुत पसंद है ऐटिट्यूड में रहना। हमारे साथ अच्छी तरह चेहरे बनाता है। उसके अंदर एकदम बच्चों जैसी एनर्जी है लेकिन कैमरा के सामने उसकी आदत है, जो मुझे बहुत अच्छा लगता है और लड़कियों को भी।'राघव खींचते हैं टांग राघव आगे बोलते हैं, 'मैंने उसको बोला है कि मैं एक दिन हंसाऊंगा जरूर कैमरा के आगे। वह बोला, 'नहीं-नहीं भ...