हजारीबाग, अक्टूबर 9 -- कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के ठौठवा पैक्स चुनाव में लंबी प्रक्रिया और पुनः मतगणना के बाद अंततः राजेश प्रजापति को ठौठवा पैक्स का अध्यक्ष घोषित किया गया। मतगणना कैमरे की निगरानी में जिले के वरीय सहकारिता पदाधिकारियों की उपस्थिति में की गई, जिसमें दोनों प्रत्याशी को बराबर मत मिलने के बाद लांटरी के आधार पर राजेश प्रजापति विजयी घोषित हुए। बताया जाता है कि ठौठवा पैक्स का चुनाव 11 अगस्त को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ था। मतगणना के दौरान राजकुमार यादव को 165 मत और राजेश प्रजापति को भी 165 मत प्राप्त हुए थे। एक मत पर दोनों प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह पर निशान लगे होने के कारण उस मत को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई थी।निर्वाचन पदाधिकारी भोपालनाथ महतो ने उस समय निर्णायक भूमिका निभाते हुए राजकुमार यादव...