हजारीबाग, नवम्बर 29 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के सभी पांच प्रवासी श्रमिकों की वतन वापसी सोमवार को होगी। झारखंड राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष तथा केन्द्र सरकार की पहल पर श्रमिकों की वापसी संभव हुई है। इस सूचना के बाद श्रमिकों की परिजनों में खुशी की लहर है। बता दें कि सभी श्रमिकों को एक प्रतिष्ठित ट्रांसमिशन कंपनी में काम की बात कहकर कैमरून ले जाया गया था। वहां पहुंचने के बाद पता चला कि केपीटीएल कंपनी से सुबराय इंजीनियरींग सर्विस सेल ने ठेके पर काम लिया है। उसी ठेके वाली कंपनी में ट्रांसमिशन लाइन का काम करना है। विवश होकर श्रमिकों ने काम करना शुरू किया। पांच महीना गुजर जाने के बाद भी श्रमिकों को जब वेतन नहीं मिला तो उनके समक्ष खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया। वे जब ठेकेदार से वेतन की मांग करते तो ठेकेदार कंपनी से ...