हजारीबाग, दिसम्बर 4 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे झारखंड के सभी पांचों मजदूर गुरुवार को अपने पैतृक गांव वापस लौट आए। कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंटरनेशनल एयरपोर्ट में उतरने के बाद सभी मजदूर हावड़ा-मुंबई मेल से पारसनाथ स्टेशन पहुंचे। इसके बाद वाहन से अपने-अपने गांव चले गए। इधर, गांव में उनके परिजनों ने राहत की सांस लेते हुए उनका स्वागत किया। वापस लौटने वाले मजदूरों में विष्णुगढ़ के उच्चाघाना निवासी सुनील महतो व सुकर महतो, करगालो निवासी चंद्रशेखर कुमार व डीलो महतो तथा डुमरी प्रखंड के दिलचंद महतो शामिल हैं। सुरक्षित वापसी में सहयोग कराने को लेकर मजदूरों ने झारखंड एवं केंद्र सरकार के साथ-साथ प्रवासी समाजसेवी सिकंदर अली तथा मीडिया के प्रति आभार जताया है। कहा कि सभी के सहयोग से उनकी विदेशी धरती से सकुशल वापसी संभव ह...