आगरा, नवम्बर 22 -- अफ्रीका के कैमरून में फंसे धीरज जैन के पिता धनपाल जैन ने शनिवार को सांसद नवीन जैन से उनके शास्त्रीपुरम स्थित आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने अपने पुत्र की गंभीर स्थिति का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है और उसे साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। तीन महीनों से कंपनी द्वारा वेतन रोके जाने और उससे जबरन कार्य कराए जाने से परिजनों की चिंता और बढ़ गई है। धनपाल जैन ने बताया कि धीरज के एग्रीमेंट में स्पष्ट उल्लेख है कि यदि किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया होती है, तो वह भारत में ही होगी। इसके बावजूद कंपनी द्वारा अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। वहीं धीरज की मां गंभीर ऑटोइम्यून बीमारी से ग्रसित हैं और मुंबई में अपनी बेटी के पास रहकर उपचार करा रही हैं। उन्होंने सांसद से गुहार लगाते हुए कहा कि "बेटे, बह...