हजारीबाग, नवम्बर 23 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। झारखंड के प्रवासी मजदूरों के एक बार फिर विदेश में फंसने का मामला सामने आया है। सभी मजदूर अफ्रीकी देश कैमरून में फंसे हुए हैं, जो हजारीबाग और गिरिडीह जिला के रहने वाले हैं। फंसे हुए मजदूरों में विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत उच्चाघाना निवासी सुनील महतो, सुकर महतो, करगालो के चंद्रशेखर कुमार व डीलों महतो के अलावा डुमरी के दिलचंद महतो शामिल हैं। इन लोगों ने दर्द साझा करते हुए कहा है कि भारत से हमलोगों को एक प्रतिष्ठित ट्रांसमिशन कंपनी में काम करने की बात कहकर कैमरून लाया गया। यहां आने के बाद पता चला कि केपीटीएल कंपनी से कांन्ट्रैक्ट पर सुबराय इंजीनियरींग सर्विस सेल ने काम लिया है। इसके बावजूद काम करते हुए पांच महीना बीत जाने के बाद भी कंपनी वेतन का भुगतान नहीं कर रही है। वेतन की मांग करने का दबाव देने...