रांची, नवम्बर 9 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के स्टेडियम में चल रहे 20वें चैंपियंस ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में अंश क्लब कांके ने फाइनल में प्रवेश किया। रविवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में अंश क्लब कांके ने भगत इलेक्ट्रॉनिक्स पारेपाट को 5-0 गोल से हराया। मैच के हीरो कैमरून के खिलाड़ी केल्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 43वें, 44वें और 49वें मिनट में लगातार गोल दागकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने अपना तीसरा गोल तो हाफ ग्राउंड से दौड़कर दागा। 69वें मिनट में सुनील ने टीम के लिए पांचवां गोल किया। केल्विन को उनकी रफ्तार, स्किल और सटीक पास के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब खिताबी मुकाबला सोमवार की दोपहर 2:30 बजे अंश क्लब कांके और चितरकोटा एफसी के बीच होगा। केल्विन को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार 'बर्डमैन ऑफ झारखंड' पन्नालाल महत...