नई दिल्ली, अगस्त 18 -- भारत में प्रीमियम सेडान सेगमेंट की बादशाह टोयोटा कैमरी (Toyota Camry) को अब एक नया और ज्यादा स्पोर्टी अवतार मिल गया है। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने कैमरी हाइब्रिड का स्प्रिंट एडिशन (Sprint Edition) लॉन्च किया है, जो दमदार परफॉर्मेंस, लग्जरी कम्फर्ट और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का शानदार कॉम्बिनेशन मिलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सीधे Rs.1 लाख का कैश डिस्काउंट, मारुति अपनी इस कार पर दे रही इतना बड़ा ऑफरनए स्प्रिंट एडिशन में क्या खास? नए स्प्रिंट एडिशन में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिजाइन मिलता है, जो मैट ब्लैक हुड, रूफ और ट्रंक के साथ आता है। नए मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो स्पोर्टी लुक देते हैं। इसमें मिलने वाले स्पोर्टी किट (फ्रंट बॉडी किट, रियर बॉडी किट और रियर स्पॉइलर) से कार और भी एग...