गोरखपुर, मई 31 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में पांच मई की रात शादी से फोटो शूट कर घर लौट रहे युवक के साथ कैमरा व मोबाइल की लूट हुई थी। लूट के साजिशकर्ता मुकेश साहनी को गुलरिहा पुलिस 10 मई को गिरफ्तार कर जेल भेजवा दिया था। दूसरे आरोपित शनि निषाद को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह हरसेवकपुर नंबर दो आम के बगीचे से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजवा दिया है। आरोपित शनि के पास से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ है। लूट का मोबाइल आरोपितों ने नाले में फेंक दिया, लिहाजा वह बरामद नहीं हुआ। महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के सोनबरसा निवासी अंकित गुप्ता महंगे कैमरे से शादी समारोह में फोटो शूट करता है। एक शादी में फोटो शूट के दौरान गुलरिहा क्षेत्र के हरसेवकपुर नंबर दो नरिया टोला निवासी मुकेश साहनी से उसकी मुलाकात हुई थी। मुकेश किरा...