समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- विभूतिपुर,। मतदान केन्द्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरा के रक्षक निजी कर्मी को रुपए भुगतान किए बगैर कैमरा ले जाने की शिकायत की है। बताया जाता है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर मतदान के दिन अलग से बीएलओ रख कार्य संपन्न करवाया गया। यहां संबंधित बूथों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कैमरे लगाए जाने और मतदान के बाद इसे सुरक्षित रखने के लिए पुराने बीएलओ को एक निजी कर्मी को देना था। जब सीसीटीवी कैमरे लेने के लिए निजी कर्मी के पास संबंधित एजेन्सी के लोग पहुंचते तो उन्हें निर्धारित रुपए देकर सीसीटीवी कैमरे रिसीव करना था। परंतु सीसीटीवी कैमरा रक्षक निजी कर्मी को निर्धारित भुगतान किए बगैर कैमरा रिसीव करने का मामला प्रकाश में आया है। इसके बाद हरकत में आए निर्वाचन कार्यालय कर्मियों ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीड...