नई दिल्ली, अगस्त 5 -- कोरियोग्राफर फराह खान के व्लॉग में उनके कुक दिलीप की बातें दर्शकों को काफी एंटरटेन करती हैं। रीसेंट शूट के लिए फराह खान अपने दोस्त बोमन ईरानी के घर पर थीं। वहां बोमन ने दिलीप के साथ खूब मस्ती की। बोमन ने दिलीप से कह दिया कि कैमरा ऑफ है और फराह के बारे में कुछ अंदरूनी बातें पूछीं। बोमन ने पूछा कि वह कैमरे पर जैसी बातें करती हैं, वैसी सच में है या नहीं। इस पर दिलीप ने शॉकिंग जवाब दिया। इतना ही नहीं बोमन ने फराह की डायट के बारे में भी पूछा तो दिलीप बोला कि बहुत सारा खाना खाती हैं।खड़ूस हैं फराह बोमन ईरानी ने टीम से कैमरा ऑफ करने को कहा और दिलीप से पूछा, 'फराह कैमरा के सामने इतनी अच्छी बातें करती है, जब कैमरा बंद होता है तो कैसी है?' दिलीप ने जवाब दिया, 'बहुत खड़ूस है।' बोमन ने पूछा कि कैमरे पर उनके बारे में भी फराह अच्छ...