नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- सैमसंग गैलेक्सी S25 FE स्मार्टफोन इसी साल सितंबर में लॉन्च हुआ था। फोन 50 मेगापिक्सल के मेन OIS कैमरा, 12 मेगापिक्सल के अल्ट्रावाइड ऐंगल सेंसर और एक 8 मेगापिक्सल के OIS टेलिफोटो सेंसर से लैस है। हाल में DxOMark ने इस फोन के कैमरा को टेस्ट किया, जिसमें इसकी परफॉर्मेंस उम्मीद से थोड़ी कम रही। चौंकाने वाली बात यह है कि DxOMark ने अपनी रैंकिंग में इसे कई पुराने और इससे सस्ते फोन्स से भी नीचे रखा।इन फोन से पीछ रहा सैमसंग गैलेक्सी S25 FE DxOMark के टेस्ट में S25 FE ने 118 पॉइंट स्कोर किए, जिससे यह साइट की ग्लोबल कैमरा रैंकिंग में 123वें स्थान पर रहा। यह कई साल पहले लॉन्च हुए iPhone 12 Pro Max, iPhone 13 और Google के 2022 में लॉन्च हुए Pixel 6a (जिसने 122 अंक प्राप्त किए) जैसे डिवाइसेज से भई पीछे है। अल्ट्रावाइड, टेलीफोट...