पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पीलीभीत। कैमरा ट्रैपिंग और उससे मिलने वाली रिपोर्ट को शुद्धता के साथ संकलित कर संजोना सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसको संग्रह करने के तरीकों में इस बार किए गए बदलाव के बारे में जानकारियां लेकर पांच डिवीजनों के वनाधिकारी अपनी अपने टाइगर रिजर्व रवाना हो गए। अब बाघ गणना दस दिसंबर से कराए जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। मुस्तफाबाद में आयोजित पांच डिवीजनों सहारनपुर, बिजनौर, नजीमाबाद और पीटीआर समेत शाहजहांपुर से आए अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार को समाप्त हो गया। इस प्रशिक्षण के लिए पीलीभीत टाइगर रिजर्व को नोडल बनाया गया था। पश्चिम के जिलों के लिए प्रशिक्षण देकर अब बाघ गणना का अगला क्रम शुरू कराया जाएगा। समापन सत्र में शनिवार को कई विशेषज्ञों ने अपनी अपनी तरफ से अहम जानकारियां वनाधिकारियों को दीं। अखिल भारतीय बाघ ...