बुलंदशहर, फरवरी 1 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक मैरिज होम में एक युवक ने फोटोग्राफर का कैमरा एवं अन्य सामान चुराकर भागने का प्रयास किया। फोटोग्राफर के पीछा करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर पर उस पर जानलेवा हमला कर दिया और 9500 रुपये भी लूट लिए। देहात पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली देहात में सिकंदराबाद देहात के गांव रामलालगढ़ी निवासी लतेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उसने बताया है कि वह शादी-विवाह समारोह में वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करता है। 18 जनवरी 2025 को बुलंदशहर में भूड चौराहा के निकट एक मैरिज होम में वीडियोग्राफी कर रहा था। देर रात उसकी व्यस्तता का फायदा उठाकर उसके बैग में सिकंदराबाद के मोहल्ला खत्रीवाड़ा निवासी तुषार ने कैमरा एवं अन्य सामान चुरा लिया और भागने लगा। उसके पीछा करने पर मैरि...