अंबेडकर नगर, मई 1 -- भीटी, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव से बस्ती जनपद के दुबौलिया गांव गई बारात में बुधवार की रात कैमरामैन को लेने जा रहे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर सड़क के किनारे स्थित तालाब के गिर पड़े। हादसे में एक युवक की डूबने से मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। सुबह शौच के लिए गए लोगों को जानकारी हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पूरी रात्रि बाराती दोनों को खोजते रह गए। भीटी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी आशाराम के बेटे अजय निषाद की बारात बस्ती जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के छोटकी भुअरिया गांव निवासी रंगीलाल निषाद ऊर्फ सोखा के यहां गई थी। बताया जाता है कि बुधवार की देर रात कैमरामैन को लेने के लिए दो बाराती मोटरसाइकिल से जा रहे थे। अचानक अशोकपुर दुबौलिया सम्पर्क मार्ग पर टेढ़वा बंधे पर पुल के प...