नई दिल्ली, अगस्त 10 -- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला डार्विन में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में 30 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन कैमरून ग्रीन की छोटी ही सही लेकिन धमाकेदार पारी की बदौलत टीम एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। कैमरून ग्रीन ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में तीन अर्धशतकीय पारियां खेली है और आज भी वह अच्छी लय में नजर आ रहे थे। खराब शुरुआत के बावजूद उन्होंने अपने शॉट लगाए और आउट होने से पहले ताबड़तोड़ 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 178 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए टिम डेविड ने सर्वाधिक 83 रन बनाए। ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 2025 में ज्यादा बड़ी पारियां नहीं खेली है लेकिन इस साल सिर्फ 6...