नई दिल्ली, दिसम्बर 15 -- आईपीएल 2026 के लिए मंगलवार को होने जा रही मिनी नीलामी में किस खिलाड़ी का जैकपॉट लगेगा? सबसे महंगा कौन बिकेगा? इसे लेकर सबकी अलग-अलग राय हो सकती है और इसका जवाब तो नीलामी के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके लिए फ्रेंचाइजी अपना खजाना खोल सकती हैं। आइए नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस बार की नीलामी में सबसे महंगे क्रिकेटर के तौर पर उभर सकते हैं।कैमरन ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन निश्चित तौर पर उन खिलाड़ियों में हैं, जो मिनी नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर उभर सकते हैं। हालांकि उन्होंने ऑलराउंडर नहीं, बल्कि बैटर के तौर पर नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। उनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। ग्रीन 2025 के मेगा ऑक्शन में चोटिल होने की वजह से हिस्सा नहीं ले पाए थे लेकिन मि...