नोएडा, अप्रैल 27 -- बदमाश नोएडा सहित एनसीआर में वारदात करते थे, चोरी के आरआरयू और तीन चाकू बरामद आरोपियों के साथियों की तलाश में जुटी पुलिस नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। मोबाइल टावर से कीमती उपकरण (आरआरयू) चोरी करने वाले गिरोह का फेज दो थाने की पुलिस ने रविवार को पर्दाफाश किया। इस मामले तीन आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपी कैब से रेकी करने के बाद शहर के अलग-अलग हिस्से में लगे मोबाइल टावरों से उपकरण चुराते थे। गिरफ्तार बदमाश नोएडा समेत एनसीआर के अन्य शहरों में लगे मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी करते हैं। इनके पास से चोरी के आरआरयू और तीन चाकू समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस उनके साथियों की तलाश कर रही है। एसीपी राजीव गुप्ता ने बताया कि मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चोरी होने की शिकायतें मिलने के बाद गिरोह का पर्दाफाश करने के एक टीम बनाई गई थी।...