भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर में ऑनलाइन कैब सर्विस शुरू हो गयी है। सेवा बाइक टैक्सी के रूप में चालू हुई है। इसी माह के अंत तक ई-रिक्शा सर्विस भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद कार कैब के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करने की योजना है। सेवा सुल्तानगंज से नवगछिया तक शुरू हुई है। सर्विस में 150 बाइक चालकों ने पंजीयन कराए हैं। रोजाना 250 लोग ऑनलाइन कैब सेवा का लाभ उठा रहे हैं। 300 से ज्यादा बुकिंग रद्द भी हो रही है। जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार ने बताया कि ऑनलाइन कार कैब सेवा के लिए कंपनियों को वाहन नहीं मिल रहे थे। कार संचालकों के साथ बैठक भी हुई लेकिन किसी ने दिलचस्पी नहीं ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...