लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ। लखनऊ जंक्शन के कैब-वे संचालक की मनमानी से रोज यात्रियों को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायतें भी यात्रियों की ओर से की जाती हैं। बावजूद इसके रेलवे प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। अब तो चारबाग स्टेशन से कैब-वे होकर मवैया की तरफ जाने वाले बाइक सवारों को भी संचालक के कर्मचारी रोकने लगे हैं। बिना टोकन कटाए नहीं जाने दे रहे हैं। कैब वे संचालक के कर्मियों से पीड़ित अनिल शर्मा ने रेलवे को शिकायत की है। कर्मचारियों की मनमानी का वीडियो भी एक्स पर डाला है। अपनी शिकायत में सवाल उठाया कि यदि चारबाग रेलवे स्टेशन से अगर कोई छोटी लाइन (लखनऊ जंक्शन) जाना चाहता है और उसके पास टिकट है तो क्यों नहीं जाने दिया जा रहा है। यहां पर प्राइवेट ठेकेदार को शुल्क क्यों दें। बाइक से जा रहे अनिल शर्मा ने कहा कि यह बाहर (मवैया) जाने वाली रोड ...