लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ। मवैया से लखनऊ जंक्शन को जोड़ने वाले कैब-वे के अंडरपास में पानी भर गया है। गंदे पानी के छीटों से आने-जाने यात्रियों के कपड़े खराब हो रहे हैं। अंडरपास के पास की सड़क भी काफी खराब है। लोगों ने बताया कि कई बार चारबाग की तरफ से आने पर कैब वे संचालक दोपहिया के 25 और ऑटो के 35 रुपये वसूल लेता है। इसकी भी शिकायत की जा चुकी है। अंडरपास के पास के बगल में ही रेलवे का रनिंग रूम बना हुआ है। यहां पर नाली का गंदा पानी आकर जमा हो रहा है। जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था न होने से यह पानी अंडरपास की सड़कों पर हुए गड्ढे और आसपास भरा हुआ है। जलभराव से दोपहिया और ऑटो वालों को परेशानी हो रही है। पानी के कारण गड्ढों का पता नहीं चल पाता है, जिससे दोपहिया और ऑटो के गिरने का खतरा रहता है। मवैया क्षेत्र के लोगों का कहना है कि चारबाग की तरफ ज...