गुड़गांव, अक्टूबर 16 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कैब बुक कर चालक के साथ मारपीट कर हथियार के बल पर कार और मोबाइल फोन छीनने के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो नाबालिगों सहित चार और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की कुल संख्या बढ़कर सात हो गई है, जिनमें चार नाबालिग शामिल हैं। 12 अक्तूबर वारदात को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों सहित मोसूद निवासी पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार किया था। उस समय आरोपियों के कब्जे से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू और लूटी गई कार व मोबाइल फोन बरामद किया गया था। गुरुवार को अपराध शाखा फर्रुखनगर की पुलिस टीम ने 16 अक्तूबर को इस गिरोह के दो नाबालिगों सहित दो और मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार क...