अलीगढ़, अगस्त 20 -- n छतारी क्षेत्र में तीन दिन पहले मिला था कैब चालक का शव n आरोपियों से लूट की गाड़ी, आलाकत्ल चाकू बरामद n फिरोजाबाद का था मृतक, अलीगढ़-एटा से दो गिरफ्तार बुलंदशहर, संवाददाता। छतारी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले कैब चालक का गला कटा हुआ शव मिला था। पुलिस ने कैब चालक की हत्या का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो दोनों आरोपियों द्वारा नोएडा से कैब बुक की थी और रास्ते में कैब लूटने का विरोध करने पर चालक अजीत की हत्या कर उसके शव को छतारी क्षेत्र में फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई कैब, घटना में प्रयुक्त चाकू आदि सामान बरामद किया है। पुलिस ने पूछताछ कर दोनों आरोपियों का चालान कर दिया है। मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि 16 अगस्त को थाना छतारी क्षे...