गुड़गांव, जून 10 -- :गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। कैब में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने और मोबाइल फोन से रुपये ट्रांसफर करवाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि 13 मार्च को वह रेवाड़ी जाने के लिए राजीव चौक पर खड़ा था। तभी एक बलेनो कार आई, जिसमें पहले से ही चार लोग बैठे थे। पीड़ित ने ड्राइवर से रेवाड़ी जाने के लिए पूछा और कार में बैठ गया। कार में बैठते ही पीछे बैठे दो लोगों ने पीड़ित को धक्का दिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उन्होंने उसका मोबाइल फोन और पर्स छीन लिया। मारपीट के बाद, उन्होंने जबरन उसके मोबाइल फोन का पासवर्ड पूछा और उसके बैंक खाते से ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर लिए पैसे निकालने के बाद, वे पीड़ित को वहीं छोड़कर फरार हो गया। इस शिकायत के आधार पर सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी ...