लखनऊ, जून 22 -- शहर में एक बार फिर अकेले सफर कर रही युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई। पीड़िता ने आशियाना से आलमबाग जाने के लिए कैब बुक की थी। जो ड्राइवर कैब लेकर आया। वह शराब के नशे में था। युवती को कार में अकेले देख ड्राइवर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर कार को गलत रास्ते पर ले जाने लगा। किसी तरह पीड़िता ने शोर मचाया। पकड़े जाने के डर से ड्राइवर ने युवती को बीच सड़क पर उतार दिया। यह आरोप लगाते हुए युवती ने आलमबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित कैब ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। रियर व्यू मिरर के जरिए युवती पर रखी निगाह आशियाना निवासी युवती के मुताबिक शुक्रवार को उसे आलमबाग जाना था। इसके लिए कैब बुक की थी। पीड़िता के मुताबिक कैब ड्राइवर 15 मिनट के बाद उनके घर पहुंचा। कार में बैठते ही युवती को ड्राइवर के नशे में होने ...