नई दिल्ली, मई 13 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। कश्मीरी गेट इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने रविवार सुबह ऐप से कैब बुक कर रहे रिटायर्ड कर्नल से माबाइल फोन झपट लिया। हलद्वानी निवासी रिटायर्ड कर्नल विजय मनराल ने बताया कि रविवार तड़के वह कश्मीरी गेट बस अड्डा पहुंचे थे। मेट्रो स्टेशन गेट नंबर चार के पास खड़े होकर ऐप से एयरपोर्ट जाने के लिए कैब बुक कर रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। राहगीर की मदद से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाशों के भागने के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...