गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने कैब चालक से हथियार के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी और उसके साथियों ने उबर कैब बुक करके चालक को बंधक बनाया और लूटपाट की थी। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लूटे गए सामान सहित वारदात में इस्तेमाल किया गया कट्टा (कंट्री-मेड पिस्टल) भी बरामद किया गया है। पुलिस थाना डीएलएफ फेस-दो में एक कैब चालक ने शिकायत दर्ज कराई थी। चालक ने बताया कि वह उबर में अर्टिगा गाड़ी चलाता है। 24 सितंबर की सुबह करीब साढ़े तीन बजे उबर के माध्यम से नीमराना के लिए बुकिंग आई। एमजी रोड स्थित किआ शोरूम के सामने से दो लड़के और दो लड़कियां कैब में सवार हुए। साहबी नदी से कुछ दूरी पर पहुंचने पर सवारों ने गाड़ी रुकने को कहा। विरोध करने पर एक ल...