नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के बवाना इलाके में एक बदमाश ने कैब बुक करने के बाद चालक को धक्का दिया और उसकी कार लूटकर भाग गया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही कुछ घंटे में ही आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के सोनीपत से गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने कार बरामद कर ली। डीसीपी हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि गत 2 दिसंबर की रात बवाना थाना पुलिस को कार लूट की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो बवाना सेक्टर तीन पेट्रोल पंप के पास बाबा हरि दास कॉलोनी, टिकरी बॉर्डर निवासी पीड़ित कार चालक अंकित मिला। उसने बताया कि वह डीटीयू विश्वविद्यालय के पास वैगनआर वाहन चला रहा था। करीब साढ़े 10 बजे रात उसे सोनीपत के लिए बुकिंग मिली। बुकिंग स्वीकार करने के बाद उसने मादादेव चौक के पास से एक यात्री को कार में बैठाया। और करीब 11 ...