नई दिल्ली, जुलाई 6 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले 25 सालों से कानून की नजरों से छिपकर अपनी क्रूरता का खेल खेला। अजय लांबा उर्फ बंसी, जो न्यू अशोक नगर थाने में दर्ज एक हत्या के मामले में वांछित था, आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बंसी पहले कैब बुक करता फिर पहाड़ों में ले जाता और ड्राइवर को मारकर शव वहीं फेंक देता।कैब ड्राइवरों का खौफनाक अंत लांबा और उसके गैंग ने 2001 से दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कैब ड्राइवरों को निशाना बनाया। उनकी रणनीति थी बेहद खतरनाक। वे कैब बुक करते, ड्राइवरों को पहाड़ों की ओर ले जाते, फिर उनकी हत्या कर लाशों को खाई में फेंक देते। सिर्फ चार मामलों में ही उनकी बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हत्या के बाद आरोपी कैब को नेपाल ले जाकर महंगे दाम में ब...