वरिष्ठ संवाददाता, अक्टूबर 14 -- यूपी की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज में आउटर रिंग रोड पर ओला कैब चालक ने 10वीं की छात्रा अपनी प्रेमिका के साथ जहर खाकर जान दे दी। इससे पूर्व चालक ने भाई और पिता को फोन कर बताया था। उनके मोबाइल पर लोकेशन भी भेजी थी। परिवारीजन पहुंचे तो दोनों कार में अचेत मिले। आनन-फानन उन्हें ट्रॉमा सेंटर लेकर भागे, जहां देर रात इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम में विसरा सुरक्षित किया गया है। जानकीपुरम अजनगर निवासी सुभाष रावत ओला कैब चालक था। रविवार रात वह आलमबाग के गढ़ी कनौरा में रहने वाली 15 वर्षीय प्रेमिका के साथ कार से निकला था। सुभाष के भाई पंकज ने बताया कि रात में उनके पास भाई का फोन आया। उसने बताया कि तुम लोग प्रेमिका के साथ शादी नहीं कर रहे हो। इसलिए दोनों जहर खा रहे हैं। इसके बाद मोबाइल पर उसने लोकेशन भेज...