गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में कैब चालक से मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को पटौदी थाना पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई कार, मोबाइल फोन के साथ-साथ हथियार भी बरामद किए हैं। पटौदी थाना पुलिस को 10 अक्तूबर को पटौदी बाईपास से एक कैब चालक के साथ मारपीट कर उसकी गाड़ी और मोबाइल फोन छीनकर ले जाने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचे पीड़ित कैब चालक ने पुलिस को बताया कि वह गुरुग्राम में कैब चलाने का काम करता है। दिनांक 09/10 अक्तूबर की रात को उसे सेक्टर-12 से पटौदी रोड के लिए बुकिंग मिली। वह सेक्टर-12 से पांच व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर पटौदी की तरफ चला। पीड़ित के अनुसार, जब वह सुबह करीब 04:40 बजे पटौदी बाईपास पहुंचा, तो ड्राइवर सीट के प...