लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। बुकिंग कर ले जा रहे युवक और उसके साथी ने कैब चालक पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। चाकू का एक वार उसकी हथेली को चीर कर पार हो गया। घटना के बाद आरोपी भाग निकले। पीड़ित ने एक नामजद सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। रायबरेली के सलोन स्थित भखरी गांव निवासी संदीप कुमार मौजूदा समय में चारबाग में रहकर कैब चलाता है। संदीप के मुताबिक शुक्रवार रात मयंक राजपूत नाम के व्यक्ति ने सुबह के लिए कैब बुक की। शनिवार सुबह छह बजे कैब बुलाकर मयंक राजपूत अपने एक साथी के साथ बैठ गया और बहन को श्रृंगारनगर से लाकर चारबाग छोड़ने की बात कही। संदीप ने बताया कि जब वह कैब लेकर चला तो यह लोग श्रृंगारनगर में नहीं उतरे बल्कि आगे चले जा रहे थे। चालक ने आगे चलने की वजह पूछी तो रास्ते में रिलायंस...